जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:– शासन के निर्देशानुसार कल 11 दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले भर में विविध कार्यक्रम और गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा।अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित किया जायेगा,जिसके लिए एसडीएम छिन्दवाड़ा सुधीर जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त कलेक्टर के सी बोपचे ने बताया कि राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित गीता जयंती के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक किया जाएगा। आयोजन के सफल संचालन हेतु पी.सी.राय, आयुक्त,नगर पालिक निगम, छिंदवाड़ा और जी.एस.बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी, छिंदवाड़ा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता के कर्मयोग अध्याय का सामुहिक पाठ कराया जायेगा। इसके अलावा श्रीमद्भागवत पुराण तथा गोपाल आधारित चित्र प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया जायेगा ।