जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता पुलिस ग्राउण्ड में खेली जा रही है । जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस ने बताया कि प्रतियोगिता में स्टेट लेवल के अम्पायर फैजल खान,सोहेल खान व विशाल अपनी सेवाएं दे रहे हैं।यूनाइटेड क्लब विरूद्ध क्रिस्चन क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें यूनाइटेड क्लब 6-5 से टाइब्रेकर में विजयी रही। विजेता ओर उपविजेता टीम एवं खिलाड़ियों को ट्राफी एवं पुरुस्कारों से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी क्रिस्चन क्लब का सोनू कुमार रहा।

मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ शेषराव यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में हॉकी खेल को बढ़ावा देने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा,इस अवसर पर खिलाड़यों के उत्साह वर्धन हेतु विजय पांडे,आर आई आशीष तिवारी,श्रीमती गरिमा दामोदर,संघ के सचिव सारिक सिद्दीकी,अंतरराष्ट्रीय खिलाडी रविकान्त अहिरवार,माइकल पहाड़े,श्रीमती चंदकिरण पॉल,नवेद खान,हॉकी संघ उपाध्यक्ष जावेद खान,दीपक कोहले,राशिद खान,जावेद खान,नईम खान,जेक्शन कुमार,सैय्यद अस्सु अली,अज़हर खान,आरिफ खान,नूर मोहम्मद,सोबी कुरैशी व इमरान सिद्दीकी सहित हॉकी संघ के पदाधिकारि,हॉकी क्लबो के खिलाड़ी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जावेद खान ने किया ।