जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-सांसद विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई।सांसद श्री साहू ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे ताकि जनता के जीवन स्तर में सुधार हो,उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का उद्देश्य जनता के जीवन स्तर को सुधारना है,इसलिये यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन लाभों से वंचित न रहे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह,चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, पांढुर्णा विधायक निलेश उइके, सौंसर विधायक विजय चौरे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार,नगर निगम महापौर विक्रम अहके,पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह,जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
व्यापार एवं उद्योग केंद्र की योजनाओं की समीक्षा
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारी आशीष नोएल ने जिले में संचालित उद्योग एवं रोजगार सृजन योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत अब तक 40,000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सांसद श्री साहू ने सभी आवेदकों की सूची उपलब्ध कराने और जल्द से जल्द उन्हें योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

जल संसाधन विभाग सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी।सांसद श्री साहू ने विशेष रूप से सिंचाई कॉम्प्लेक्स वृहद परियोजना पर जोर दिया,जिससे 1,90,500 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई संभव होगी।उन्होंने परियोजना को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा,पेंच व्यपवर्तन परियोजना के तहत पेंच माइक्रो सिंचाई कॉम्प्लेक्स 1 प्रणाली को जून 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। वहीं कॉम्प्लेक्स 2 की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सांसद श्री साहू ने किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं में तकनीकी बाधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए।उन्होंने कहा कि समय पर पानी उपलब्ध न होने से किसानों को काफी दिक्कतें होती हैं इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि परियोजनाओं का काम तेज गति से आगे बढ़े।
ऊर्जा विभाग,विद्युत परियोजनाओं की समीक्षा
ऊर्जा विभाग के अधिकारी ने आरडीएसएस योजना के तहत जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी दी।उनके द्वारा बताया गया कि जिले में छह नए 33/11 केवी उपकेंद्र स्थापित किए जा रहे हैं,जिनमें से दमुआमाल-पटनिया का उपकेंद्र चार्ज हो चुका है जबकि आंचलकुंड एवं जमुनिया में कार्य प्रगति पर है। वहीं सांगाखेड़ा और चोरडोंगरी में लेबलिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। सांसद श्री साहू ने इन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने और आदिवासी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त,पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले के दूरदराज के गांवों में सौर ऊर्जा पैनल लगाने की योजना पर चर्चा हुई। सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना का अधिकतम लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे और खासतौर पर उन क्षेत्रों में प्राथमिकता दी जाए जहां बिजली की आपूर्ति में कठिनाई होती है।
जनजातीय कार्य विभाग की समीक्षा
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद श्री साहू ने निर्देश दिए कि अगली बैठक से पहले सभी कार्य पूर्ण हों। संसदीय क्षेत्र में 18 नए सीएम राइज स्कूल स्वीकृत किए गए हैं,जिनमें से प्रथम चरण के विद्यालयों का निर्माण जल्द पूरा कर आगामी सत्र से संचालन शुरू करने के निर्देश दिए गए।
सांसद श्री साहू ने जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में सभी आदिवासी परिवारों को शत प्रतिशत लाभ देने पर जोर दिया और कहा कि प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी पात्र परिवार को योजना से वंचित न रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने आदिवासी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने पर भी जोर दिया।
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों की सराहना
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट की कक्षाएं निशुल्क संचालित की जा रही हैं,जिसके सकारात्मक परिणाम दिखे हैं। इस वर्ष जिले के 65 विद्यार्थी जेईई की दूसरी स्टेज के लिये चयनित हुए हैं। इस उपलब्धि पर सांसद एवं विधायकों ने कलेक्टर श्री सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी की सराहना की।
इसके अलावा सांसद श्री साहू ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ‘तराश’ परियोजना की जानकारी दी, जिसमें माइनिंग क्षेत्र के 15 किमी के दायरे में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को जेईई और नीट-यूजी की कोचिंग के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। चयन प्रवेश परीक्षा और 10वीं के अंकों के आधार पर होगा, जिसमें न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्रवेश परीक्षा में और 75 प्रतिशत अंक 10वीं में आवश्यक होंगे। सांसद श्री साहू ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक माइनिंग क्षेत्र के दायरे में रहने वाले मेधावी छात्रों को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु जागरूक करें।
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत नए आयुष्मान कार्ड वितरण का अभियान जारी है। सांसद श्री साहू ने संजीवनी केंद्रों के संचालन में देरी पर नाराजगी जताई और इन्हें शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी जाए ताकि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के लोग भी बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
स्वच्छता सर्वेक्षण और ‘वॉश ऑन व्हील’ की सराहना
सांसद श्री साहू ने स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए सतत प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह और जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार के नेतृत्व में संचालित ‘वॉश ऑन व्हील’ नवाचार की सराहना की और इसे शहरी क्षेत्रों में भी लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को रात्रि स्वीपिंग कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए ताकि शहर की स्वच्छता रैंकिंग बेहतर हो सके।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की समीक्षा
आगामी 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों की समीक्षा की गई। सांसद श्री साहू ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि ऐसे प्रयास किये जाये जिससे समिट से जिले को अधिकतम लाभ मिले।