जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-सत्ती चौक रघुवंशीपुरा वार्ड नंबर 27 में स्थित श्री गुरूदेव दत्तात्रेय मंदिर समिति की बैठक का आयोजन गुरूवार को किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है,इस नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष ठाकुर विश्वेन्द्र सिंह बैस,उपाध्यक्ष कृष्णा ताम्रकार एवं नीरज सोनी,सचिव आकाश बैस,कोषाध्यक्ष संजय सेंगर,अंकित चौरसिया,सह सचिव सौरभ यादव,रोहित सोनी,सोशल मीडिया प्रभारी युवराज बैस,स्वयं ताम्रकार, आयुष पटेल,यश राजपूत, अनिकेत सोनी,मंदिर पूूजन प्रभारी पीयूष शर्मा,प्रकाश बैस,लक्की,राहुल सोनी,प्रणय कटाईत,आशु सोनी,सक्षम सूर्यवंशी,संरक्षक के पद पर प्रवीण सोनी,राकेश सोनी, शेखर विश्वकर्मा,आशीष विश्वकर्मा की नियुक्ति की गई है।

उक्ताशय की जानकारी समिति के नवनिर्वावित अध्यक्ष ठा. विश्वेन्द्र सिंह बैस ने देते हुए बताया कि कार्यकारिणी का उद्देश्य मंदिर का जीर्णाेद्वार, समय -समय पर पूजन पाठ एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति जागरूक करना है।