जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी लगातार अपनी प्रतिभा और मेहनत से नई मिसालें कायम कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष भी छिंदवाड़ा के 4 विद्यार्थियों एवं पांढुर्णा जिले के 2 विद्यार्थियों का चयन प्रदेश की प्रतिष्ठित सुपर 100 योजना में हुआ है। यह सफलता जिला प्रशासन और शिक्षकों के निरंतर प्रयासों का परिणाम है,जिसने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया है।
छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने की जो पहलें की गई हैं,उनके सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे हैं।चयनित विद्यार्थियों को शासन द्वारा संपूर्ण व्यय पर इंदौर के मल्हार आश्रम और भोपाल में आवासीय सुविधा सहित नीट एवं जेईई की उच्चस्तरीय नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। यह प्रशिक्षण इन छात्रों के लिए भविष्य में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल जैसे प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में सफलता का द्वार खोलेगा।
चयनित विद्यार्थियों के नाम
1:- चैतन्या गढेवाल,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा
2:-वंशिका चौरसिया,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा
3:-पियुष डेहरिया,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा
4:-अर्थवा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनिया करबल
5:-आयुष दोहरे,सांदीपनी विद्यालय पांढुर्णा
6:-ज्योति बागडे,सांदीपनी विद्यालय पांढुर्णा
जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है,उन्होंने चयनित विद्यार्थियों,उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में ये छात्र-छात्राएं जिले का नाम और अधिक रोशन करेंगे।




