जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 26 और 27 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। राज्यपाल श्री पटेल 26 सितंबर को सुबह 9:45 बजे भोपाल से कार द्वारा राज्य हैंगर के लिए रवाना होंगे,जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा जिले के छिंदी हेलीपैड पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। यहां से वे कार द्वारा ग्राम छिंदी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करेंगे और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही सिकलसेल एनीमिया से पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे ग्राम सिधौली में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और एक मंचीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के घर भोजन करेंगे। इसके बाद राज्यपाल श्री पटेल छिंदी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे और फिर कार द्वारा सर्किट हाउस छिंदवाड़ा पहुंचेंगे जहां उनका रात्रि विश्राम होगा।

27 सितंबर को सुबह 10:30 बजे राज्यपाल श्री पटेल राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे वे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे और 1:25 बजे राजभवन भोपाल पहुंचेंगे।