गणराज वेलफेयर सोसायटी द्वारा की गई है गणेश प्रतिमा की स्थापना

जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:– शहर की प्रमुख गणेश उत्सव समितियों में से एक गुरैया रोड स्थित छिंदवाड़ा के महाराजा की चतुर्थ दिवस की रात्रिकालीन महाआरती करने का सौभाग्य मंगलवार को प्रेस क्लब छिन्दवाड़ा को प्राप्त हुआ।मंगलवार रात्रि को बेहद सुंदर और भव्य गणेश पंडाल में राजाधिराज दक्षिणमुखी सिध्देध्वर भगवान श्री गणेश छिन्दवाड़ा के महाराजा के चतुर्थ दिवस की रात्रि कालीन संगीतमय महाआरती सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के प्रबंधकारिणी सदस्य राकेश प्रजापति,प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडेय,कोषाध्यक्ष पवन शर्मा,सह सचिव सावन पाल व देवेन्द्र गोपी ठाकुर ने की।महाआरती के पश्चात प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के प्रबंधकारिणी सदस्य राकेश प्रजापति ने छिन्दवाड़ा के महाराजा की स्थापना के महत्व व इतिहास पर प्रकाश डालते हुए प्रेस क्लब छिन्दवाड़ा को महाआरती में आमंत्रित करने हेतु आयोजन समिति गणराज वेलफेयर सोसायटी सहित अमित राय व पुरोहित पंडित श्रवण शर्मा का आभार जताया।