जनमत भास्कर,छिंदवाड़ा:-चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 1008 कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन 19 मार्च से 26 मार्च तक होने जा रहा है।इस दिव्य और पुण्य आयोजन के अंतर्गत यज्ञशाला का भूमिपूजन का कार्यक्रम कल 26 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे सिवनी रोड स्थित रामेश्वरधाम सिहोरा माल में आनंद धाम राजना के संत विवेक जी महाराज के सानिध्य एवं प्रमुख उपस्थिति में किया जा रहा है।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान सांसद बंटी विवेक साहू एवं उनकी धर्मपत्नी शालिनी साहू रहेंगे। श्री रामेश्वर धाम सेवा समिति ने जिले के धर्म प्रेमी बंधुओं से धर्म भक्ति और शक्ति के इस महापर्व में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि छिन्दवाड़ा के रामेश्वर धाम में पहली बार होने जा रहे इस 1008 कुण्डीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।इस महायज्ञ में शामिल होने वाले यजमानों का निःशुल्क पंजीयन सांसद कार्यालय छिन्दवाड़ा में प्रारंभ कर दिया गया है।रामेश्वर धाम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने धर्मप्रेमियों से अपील की है कि जिन्हें भी इस 1008 कुण्डीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ में यजमान बनना है वे सांसद कार्यालय छिन्दवाड़ा में अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते है।




