जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-विगत 19 जून को सूचनाकर्ता श्याम पिता स्व. व्यास मेश्राम उम्र 54 साल निवासी राजाखोह,चौकी धरमटेकडी थाना कुंडीपुरा छिंदवाडा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि,दीपचंद तुमडाम के खेत के पास ग्राम राजाखोह में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है….सूचना मिलने पर थाना कुण्डीपुरा एवं चौकी धरमटेकडी स्टाफ घटना स्थल पंहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण किये जो अज्ञात व्यक्ति को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा चेहरे तथा सिर में गंभीर चोट पंहुचाकर मार दिया गया है…..तब मृतक अज्ञात व्यक्ति की पहचान आस-पास के लोगो तथा परिजनो के द्वारा केवल पिता बुध्दु चंद्रवंशी उम्र 48 साल निवासी धबई हाल काराबोह के रूप में हुई जो मोके पर मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मृतक का पी. एम. कराया गया जो पी एम रिपोर्ट पर डा. द्वारा मृतक की मौत बायी आंख के उपर मांथे पर किसी वस्तु से बार कर प्राणघातक चोटे पहुंचाकर हत्या करना पाया गया तब प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या का अपराध घटित करना पाया जाने पर अपराध क्रमांक 444/25 धारा 103(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में देखते हुए पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डेय व अति.पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्ग दर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी उप.निरी.महेन्द्र भगत द्वारा थाना एवं चौकी स्तर पर टीम गठित गई जो टीम द्वारा तत्पर्यता पूर्वक विवेचना कर मृतक केवल चंद्रवंशी की मृत्यु के संबंध में घटना स्थल के आस पास एवं नरसिंगपुर रोड में छिंदवाडा से अमरवाडा के बीच लगे सभी सी.सी.टी.व्ही. कैमरे चेक कर तकनीकी साक्ष्य एवं विश्वनीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना स्थल के आस-पास एवं अन्य लोगो से पूछताछ किया। घटना स्थल से करीबन 800 मीटर दूर पर खेत में झोपडी में निवासरत व्यक्ति के संबंध में पूर्व में भी तस्दीक कि गई जो घटना दिनांक से फरार था पुनःतस्दीक करने पर संदेही रामलाल पिता पूरन धुर्वे उम्र 55 साल निवासी राजाखोह उपस्थित मिलने पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर संदेही द्वारा दिनांक घटना समय को मृतक केवल चंद्रवंशी को माथे पर लकडी से मारकर चोट पहुंचाकर मृत्यु कारित करना स्वीकार किया । आऱोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
अंधे हत्याकांड के खुलासे में महेन्द्र भगत थाना प्रभारी कुण्डीपुरा,उप निरी.अविनाश पारधी चौकी प्रभारी धरमटेकडी,सउनि मनोज रघुवंशी,सउनि.सालिकराम भलावी सउनि.जगदीश ठाकुर,प्र.आर.हरीश वर्मा, प्र.आर.अरविन्द धुर्वे,प्र.आर.अरूण शर्मा,आर.जीवन रघुवंशी,आर.चंद्रपाल,आर.आलम,आर.देवेश प्रताप सिंह,आर.चंद्रकुमार दाहिया आर पुष्पराज रघुवंशी साइबर सेल टीम आदित्य रघुवंशी,नितिन ठाकुर एवं अभिषेक ठाकुर की विशेष भूमिका रही।




