जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-विगत 11 जुलाई को रात्रि में मृतक राजेन्द्र इनवाती पिता मनी इनवाती उम्र 38 साल निवासी ग्राम धतुरिया थाना अमरवाड़ा का शव संदिग्ध हालत में ग्राम धतुरिया के पास रोड पर मिला था,जिसके गले में गमछा बंधा था एव चोट के निशान दिखाई दे रहे थे….मृतक की पत्नि संतवती पति राजेन्द्र इनवाती उम्र 35 साल निवासी ग्राम धतुरिया की मर्ग सदर कायम कर मृतक के शव की पंचायतनामा कार्यवाही की गई।मृतक के सिर,पसली एवं मुह में चोटे होने से हत्या की आशंका होने पर छिंदवाड़ा से एफ.एस.एल. टीम तथा डाँग स्क्वाड मौके पर बुलवाई गई। मृतक राजेन्द्र इनवाती का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने से एंव डॉ द्वारा सार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में आई गंभीर चोट से मृत्यु होना लेख करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 575/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 का कायम किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी प्रारंभ की गई।पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता द्वारा मृतक की मृत्यु के सबंध में सघन जांच कर उक्त अंधे हत्याकांड का खुलासा करने के लिये तत्काल निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाड़ा रवीन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जाकर लगातार साक्ष्य एकत्रित किये गये।विवेचना के दौरान अंधे हत्याकांड के सबंध में सूक्ष्मता से कार्यवाही कर घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर साक्ष्य एकत्रित किये गये।थाना अमरवाड़ा की पुलिस टीम ने विवेचना पर पाया कि मृतक को अंतिम बार गाँव के अजब तेकाम उर्फ बब्बा पिता मंसू तेकाम निवासी ग्राम धतुरिया के साथ देखा गया था,जिसके बाद संदेही को ग्राम सालीवाड़ा से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पाया गया कि मृतक राजेन्द्र इनवाती,आरोपी को आये दिन शराब पीकर तू गुनिया है एवं जादू टोना करता है कहकर गाली गलौच करता था।घटना दिनाँक को भी मृतक,आरोपी को मिला और बोलने लगा कि क्यो रे गुनिया कहकर गाली गलोच करने लगा,मृतक के द्वारा आये दिन गुनिया व जादू टोना करने बाला कहने से परेशान होकर आरोपी अजब ने उसके गले में बंधे गमछा को पकडकर रोड में गिरा लिया और बही पड़े पत्थर से उसके सिर में मारा एवं लात घूसो से सीने में मारा जिससे मृतक की मृत्यु हो गई। आरोपी के द्वारा पूछताछ में बताये अनुसार आरोपी को घटना स्थल ले जाकर घटना में प्रयुक्त पत्थर जप्त किया जाकर आरोपी की गिरफ्तारी कर हिरासत में लिया गया है।
इस अंधे हत्याकांड को जल्द सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे,उप निरी विजेन्द्र मार्को, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र उपाध्याय,सउनि करतार सिह, आर.अभिषेक बघेल,आर. करण रघुवंशी,आर ओमकार एवं सैनिक देवेन्द्र सूर्यवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




