जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग और उसके दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान का आयोजन कल 15 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना,नशे की तस्करी एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण, और समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है।पुलिस विभाग इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है,साथ ही अन्य विभागों, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ और शिक्षा संस्थानों का सहयोग भी लिया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत की जाने वाली मुख्य गतिविधियाँ
1:-रेडियो/एफएम रेडियो प्रसारण द्वारा जन-संदेशों का प्रचार।
2:-सार्वजनिक स्थलों पर बैनर,पोस्टर,होर्डिंग्स का प्रदर्शन।
3:-प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया,सोशल मीडिया (#SayNoToDrugs, #NashaSeDoorHaiJaruri) के माध्यम से व्यापक प्रचार।
4:-स्वच्छता वाहनों,हेल्थ पोर्टल्स,सेल्फी प्वाइंट्स और ई-शपथ के माध्यम से जन-सहभागिता।
5:-शैक्षणिक संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों,छात्रावासों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन।
6:-व्यापारिक वर्ग,खेल कोच, सेलेब्रिटीज,सोशल इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी।
7:-मोटिवेशनल टॉक,वीडियो क्लिप्स,शॉर्ट फिल्म्स एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से जन-जागरूकता।
:-प्रमुख तिथियाँ व गतिविधियाँ
15.07.2025– उद्घाटन,रैली व शपथग्रहण
16-17.07.2025– स्कूल/कॉलेजों में नशे के विरोध में रचनात्मक कार्यक्रम
18-20.07.2025– जनसंवाद,नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला
21-24.07.2025– चित्रकला/निबंध प्रतियोगिताएं,रैली, मोटिवेशनल वार्ता
25-27.07.2025 – महिला/व्यापारी वर्ग,धार्मिक स्थल, छात्रावासों में कार्यक्रम
28-30.07.2025 – समापन समारोह,विभागीय समन्वय, सामूहिक शपथ व समीक्षा

विभिन्न संसाधनों के जरिए किया जाएगा जागरूक
अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा,जिनमें नुक्कड़ नाटक, बैनर,पोस्टर,पंपलेट वितरण, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रचार,वीडियो स्क्रीनिंग,सोशल मीडिया अभियान,सफाई वाहनों के माध्यम से संदेश प्रसारण, हेल्पलाइन और वेब पोर्टल प्रचार,ई-शपथ के लिए प्रोत्साहन,स्कूल – कॉलेजों में छात्रावास नशामुक्त समिति का गठन और छात्रों को हेल्थलाइन ऐप्स एवं काउंसलिंग से जोड़ना शामिल रहेगा ।
समाज में संदेशों के जरिए प्रचार-प्रसार कर फैलाई जाएगी जागरूकता
नशेसेदूरीहैंजरूरी, #SayNoToDrugs, #NashamuktMP जैसे संदेशों के साथ प्रचार किया जाएगा । हेल्पलाइन नंबर 1933,14446 और पोर्टल का प्रचार कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा । मेडिकल कॉलेजों,टेक्निकल कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता पोस्टर,वीडियो और शॉर्ट मूवीज़ भी प्रदर्शित की जाएंगी।
छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा अभियान के तहत पिछले माह की गई कार्रवाई
पिछले माह नशा विरोधी जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत कुल कार्यवाही में छिन्दवाड़ा पुलिस द्वारा धारा 34(ए) अवैध कच्ची शराब और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाकर कुल 53 प्रकरण दर्ज किए गए,जिनमें 56 आरोपी गिरफ्तार किए गए ।
इस दौरान कुल 530 लीटर शराब,जब्त की गई,जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 1,28,610/- (एक लाख अट्ठाईस हजार छ: सौ दस रुपये) हैं साथ ही कार्यवाही में 2 मोटरसाइकिल भी जप्त की गईं । पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई नशा और अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं

नशे के सौदागरों की सूचना दें, आपकी पहचान रहेगी गोपनीय
यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थ जैसे गांजा,स्मैक या अन्य मादक पदार्थों की बिक्री, खरीद-फरोख्त या संग्रहण होते हुए दिखाई दे,तो तुरंत छिन्दवाड़ा पुलिस की नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 7049129885 पर सूचना दें । आपकी दी गई जानकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा । समाज को नशा मुक्त बनाने में आपका यह योगदान बेहद महत्वपूर्ण हैं । जागरूक नागरिक बनें और नशा रोकथाम में पुलिस का साथ दें
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने की नागरिकों से अपील
इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें एवं नशे से मुक्त,स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें।




