जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक
अजय पाण्डे द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों मे सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक चरण लाल उईके के नेतृत्व में लावाघोघरी पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रजोला रैय्यत में दो आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

दरअसल विगत दिवस मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रजोला रैय्यत में दो लडके मोटरसायकल में पिस्टल लिये घूम रहे है,कोई गंभीर घटना करने की फिराक में है,सूचना की तस्दीक सउनि बी एस रघुवंशी प्र.आर.206, लवसिंह रघुवंशी प्र.आर.273 बृजकिशोर के मय शासकीय वाहन द्वारा ग्राम रजोला रैय्यत भेजा गया,जहां दो लडके एक बाइक पर बैठे मिले।एक लड़का हाथ में पिस्टल लिये हुये था,बाइक में सामने बैठा व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अरविन्द पिता मनोज आहके उम्र 21 साल निवासी छिपानाला थाना लावाघोघरी एवं पीछे बैठे दूसरे लडके ने अपना नाम रमेश पिता लक्ष्मण धुर्वे उम्र 29 साल निवासी छिपानाला थाना लावाघोघरी का होना बताया। जिससे पिस्टल रखने के संबंध में लायसेसं व कागजात पूछा गया जो नही होना बताया, आरोपी अरविन्द की जमा तलाशी लेने पर अपने पेंट के बाये तरफ के जेब में एक जिन्दा कारतूस एवं एक खाली खोखा पिस्टल 9MM का मिला,आरोपीगणों का कृत्य 25,27 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।