सत्ता के लालच में भाजपा में आने आतुर कांग्रेसी लेकिन अब चलेगी तो समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं की
छिंदवाड़ा/सौंसर:— रविवार को सौंसर दौरे पर पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू ने स्वागत समारोह के दौरान मंच से उन भाजपाइयों को सीधा संदेश दिया जो भाजपा में रहकर कांग्रेस से पार्टनरशिप करते हैं,ऐसे आधे अधूरे भाजपाइयों को कड़क लहज़े में सांसद ने कहा कि अब भाजपा में रहकर कांग्रेस से पार्टनरशिप नहीं चलेगी,बहुत लंबा समय हो गया है हमें ऐसे लोगों को पहचानने की आवश्यकता है जो रहते तो भाजपा में लेकिन उनका मन कांग्रेस में भी लगा रहता है।हमारी जीत के बाद अब कुछ लोग आंकलन कर रहे हैं कि भाजपा तो जीत गई अब हमारे काम धंधों का क्या होगा इसलिए किसी न किसी तरीके से भाजपा में आने का प्रयास वे अभी भी कर रहे हैं लेकिन यहां मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि अब केवल उन्ही कार्यकर्ताओं की चलेगी जो शत प्रतिशत रूप से भाजपा के लिए समर्पित हैं उनकी नही जो आधे अधूरे मन से भाजपा में जुड़े हुए हैं, हमारे छोटे से छोटे कार्यकर्ता ने अथक परिश्रम किया है जिसके परिणाम स्वरुप हमें यह जीत मिल पाई है।