छिंदवाड़ा:–पवित्र श्रावण माह में जहां पूरे विश्व में देवो के देव महादेव का रुद्राभिषेक किया जाता है वहीं शहर के हृदय स्थल स्थित श्रीराम मंदिर में भी सामूहिक रूप से प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक काशी से आये वेदाचार्य पंडित नंदकिशोर शास्त्री द्वारा कराया जा रहा है।

सत्यधर्म मंडल ट्रस्ट के सचिव सतीश दुबे लाला द्वारा बताया गया कि श्रीराम मंदिर से प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 18 अगस्त दिन रविवार को पालकी यात्रा निकाली जाएगी।यह पालकी यात्रा दोपहर 03 बजे श्रीराम मंदिर से प्रस्थान करेगी जबकि इसका समापन छोटा तालाब में होगा। पालकी यात्रा के समापन के बाद समिति द्वारा मंत्रोच्चारण से सिद्ध किए हुए रुद्राक्षों का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा।

ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता ऋषभ स्थापक ने जानकारी दी कि आज श्रावण सोमवार को श्रीराम मंदिर में भगवान शिव का नर्मदा जल की सहस्त्र धारा से अभिषेक किया गया एवं भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिकृति बनाकर पूजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं अन्य श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।