छिंदवाड़ा:–मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. के. शास्त्री द्वारा जानकारी दी गई है कि विकासखण्ड बिछुआ के अंतर्गत गर्भवती महिला श्रीमति सीमा मर्सकोले पति श्री रामचरण मर्सकोले उम्र 21 वर्ष निवासी ग्वारीमॉल, पोस्ट पाथरी तहसील बिछुआ की दिनांक 11.08.2024 को जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु होने पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के द्वारा प्रकरण में प्रथम दृष्टया संज्ञान लेकर मृतक गर्भवती महिला के स्वास्थ्य जाँच व उपचार के दौरान लापरवाही बरतने पर उपस्वास्थ्य केन्द्र ग्वारीमॉल में पदस्थ सरोज खुबेले ए.एन.एम. को निलंबित किया गया है एवं सी.एम.एच.ओ. को दिये गये निर्देश के परिपालन में कविता साहू आशा पर्यवेक्षक खमरा के द्वारा कार्य में बरती गई लापरवाही एवं उदासीनता के कारण उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई है। मातृ मृत्यु की घटना घटित होने तथा गर्भवस्था के दौरान मृतक गर्भवती महिला को चिकित्सक द्वारा ममत्व कार्ड प्रदान नहीं करने व नियत जाँच नहीं करने तथा सेक्टर की नियमित रूप से मॉनिटरिंग नहीं किये जाने के कारण मातृ मृत्यु की स्थिति निर्मित हुई जिसके कारण डॉ. रजत लोधी सेक्टर चिकित्सा अधिकारी खमरा एवं डॉ. सघन सक्सेना प्रभारी बी.एम.ओ. बिछुआ को कार्य के प्रति उदासीनता एवं घोर लापरवाही के लिये स्पष्टीकरण जारी किया गया है। जवाब सतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियो को लेख किया जावेगा।