जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-सांसद बंटी विवेक साहू 20 जनवरी से 24 जनवरी तक संसद की स्थायी समिति उपभोक्ता मामलों के खाद्य और सार्वजनिक वितरण की बैठकों में शामिल होने के लिए मुंबई और गोवा के प्रवास पर रहेंगें। सांसद श्री साहू 21 जनवरी को मुंबई में समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की बैठक में शामिल होकर एफ.एस.एस.ए.आई. के प्रतिनिधियों और भारत के उपभोक्ता मामलों के विभाग एवं निजी खाद्य कंपनीयों के प्रतिनिधियों के साथ औपचारिक चर्चा करेंगे। 21 जनवरी को भारत सरकार, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड,इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड एवं हिन्दूस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श कर अपने सुझाव भी रखेंगे।

सांसद श्री साहू 23 जनवरी को इसी कमेटी की आयोजित बैठक में शामिल होकर भारत सरकार,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब नेशलन बैंक, युको बैंक,बैंक ऑफ बड़ोदा व सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ उपभोक्ताओं की सुरक्षा विषय पर चर्चा करेंगें।24 जनवरी को गोवा में ही एफ.सी.आई. , सी.डब्ल्यू.सी.,कोंकण रेलवे के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कर उनके सुझावों को सुनते हुए अपनी बात रखेंगें साथ ही मुंबई और गोवा में प्रवास के दौरान बी.आई.एस. लोबोरेटरी और एफ.सी.आई. के गोडॉउन का निरीक्षण और अवलोकन भी करेंगे।