जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-विगत 5 अगस्त को परासिया पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड न.16 न्यू चीफ हाउस मे अशोक शर्मा के घर के पास विमला बाई खून से लतफथ पडी है,सूचना तस्दीक हेतु सूचनाकर्ता के बताए पते पर पहुंचकर देखा गया जहां पर विमला बाई अपने मकान के बीच वाले कमरे के सोफे की कुर्सी में मृत हालत में मिली थी,जिसके गले में गंभीर चोट आकर खून बह रहा था,फर्श मे भी काफी खून निकलकर बहा था,किचिन मे रखी गोदरेज आलमारी खुली हुई थी,आसपास का सामान बिखरा हुआ था,जिससे प्रतीत हो रहा था कि आरोपी द्वारा लूटपाट कर विमला बाई सनोडिया की किसी धारदार हथियार से गले में चोट पहुंचाकर हत्या कारित की गयी है। इस प्रकार मृतिका विमला पति स्‍व.द्वारकाप्रसाद सनोडिया उम्र 66 साल निवासी परासिया का शव पायें जाने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदि‍ता गुप्‍ता के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्‍ता के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेन्‍द्र जाट के नेतृत्‍व में एफ.एस.एल अधिकारी,डॉग स्कॉट,फिंगर प्रिंट अधिकारी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर अप.क्र. 252/25 धारा 103(1),311,61(2),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्‍ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामलें की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये अलग-अलग टीम गठित की गयी,सीसीटीवी फुटेज, आसूचना संकलन,घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान उपस्थित आस पास के लोगो से घटना के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की गयी,घटनास्थल पर पाए गए अन्य भौतिक साक्ष्यो को एकत्र किये गये, घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो की फुटैज चैक किये गये,सीसीटीव्ही कैमरे में घटना स्थल पर एक मोटर साईकिल व संदेहियो की गतिविधि दिखायी दी गई, साथ ही आसूचना तंत्र से मृतिका के घर अभिषेक श्रीवास्तव निवासी बाजार चौक चांदामेटा के मृतिका के घर आने जाने की सूचना प्राप्त हुई।संदेही अभिषेक श्रीवास्तव को तलाश कर दबिश/घेराबंदी कर बाजार चौक चांदामेटा से पकड़कर अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ की गयी तो पूछताछ पर संदेही अभिषेक श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि मृतिका विमला सनोडिया की बहु कल्पना सनोडिया का रिश्ते में दूर का भतीजा लगता है,मृतिका की बहु कल्पना सनोडिया जो अपने पति बच्चो के साथ भोपाल में रहती है, जो अभिषेक भी भोपाल में रहता था,भोपाल में रहने के दौरान कल्पना सनोडिया के घर उसका आना जाना लगा रहता था,उसी दौरान मृतिका के कल्पना के घर रहने पर अभिषेक श्रीवास्तव से जान पहचान हो गयी थी,कल्पना सनोडिया के द्वारा उधार पैसे लेकर अभिषेक को दिये गये थे जो कल्पना सनोडिया अपने द्वारा दिये गये रूपयों अभिषेक को वापस करने के लिये बार-बार बोल रही थी परंतु अभिषेक पैसा नही दे पा रहा था । फिर मृतिका की बहु कल्पना तथा अभिषेक द्वारा मिलकर मृतिका के साथ लूट करने की योजना बनायी गयी जिसमें अभिषेक द्वारा अपने पुराने परिचित दोस्तो के साथ मिलकर सर्वप्रथम 4 अगस्त को मृतिका के घर की रैकी अपने दोस्त रहीम,भूरा व नाहिद के साथ मिलकर की गयी फिर 5 अगस्त को पुनः अभिषेक द्वारा अपने दोस्त रहीम तथा भूरा के साथ मिलकर मृतिका के घर में मृतिका की हत्या कर उसके आभूषण तथा पैसे लूट कर फरार हो गये थे। गठित पुलिस टीम द्वारा अन्‍य 04 आरोपीगणों को अलग-अलग स्‍थानों पर दबिश/घेराबंदी कर पकडा गया,मामले की विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपीगण

1:-अभिषेक श्रीवास्तव पिता राजेश श्रीवास्तव निवासी वार्ड नं.15 दुर्गा चौक बाजार चांदामेटा
2:-कल्पना पति राजकुमार सनोडिया निवासी सर्वधर्म कालोनी कोलार जिला भोपाल
3:-रहीम पिता मेहबूब शाह निवासी मांग मोहल्ला तिलक वार्ड बैतूल
4:-भूरा उर्फ जुबैर पिता इस्माईल खा निवासी तिलक वार्ड बैतूल
5:-नाहिद पिता इरशाद अहमद निवासी तिलक वार्ड बैतूल

पुलिस टीम

हत्या व लूट के मामले की तफ्तीश में एस.डी.ओ.पी. कार्या. स्टाफ, थाना परासिया,थाना चांदामेटा,थाना रावनवाड़ा (शिवपुरी),थाना उमरेठ,थाना जुन्‍नारदेव,सायबर सेल छिंदवाड़ा,पु‍लिस कंट्रोल रूम छिंदवाडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

आईजी द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरूस्‍कृत करने की घोषणा भी की गई है।