जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-सोमवार को जिलेभर के अतिथि शिक्षक,आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव संतोष कहार ने बताया कि बीते वर्ष 02 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों की महापंचायत आयोजित की थी जिसमे अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु विभिन्न घोषणाएं की गई थी लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के सीएम बदल गए लेकिन पूरा एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक उन घोषणाओं के आदेश जारी नही किये गए आज हम उन्ही घोषणाओं से सम्बंधित आदेशों को जारी करवाने के लिए प्रदेश के मुखिया के नाम ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट आये हुए हैं,यह हमारा अल्टीमेटम ज्ञापन है,अगर 4 सितम्बर तक आदेश जारी नही होते हैं तो आगामी 5 सितंबर को प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री निवास तक तिरंगा रैली के माध्यम से कूच करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों की वर्तमान समस्याओं से भी अवगत कराते हुए संतोष कहार ने कहा कि वर्तमान में नया शिक्षा सत्र जारी है इसमें जून माह में अतिथि शिक्षकों की भर्ती हो जानी चाहिए थी किंतु आज दिनांक तक लोक शिक्षण संचालनालय व अनुसूचित जनजाति कार्यालय भोपाल द्वारा हमें लटकाया जा रहा है,गुमराह किया जा रहा है कई प्रकार की विसंगतियां पोर्टल पर उत्पन्न की जा रही है जिससे हमारे अतिथि शिक्षक वर्तमान में परेशान हो रहे हैं और मानसिक रूप से त्रस्त हैं… हमारी मांग है कि पोर्टल संबंधी समस्या तत्काल सुलझाई जाए जिससे अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति मिले और भर्ती में कुछ संस्था प्रमुख, प्रधानाचार्य,प्रधान पाठक,संकुल प्राचार्य अपने रिश्तेदारों को अतिथि शिक्षक बना रहे हैं और जो पूर्व में अतिथि शिक्षक थे उनको विभिन्न प्रकार से कोई ना कोई लांछन लगाते हुए बाहर करने का काम किया जा रहा है,हम मांग करते हैं कि शासन प्रशासन के जो निर्देश और नियम हैं उनका पालन संस्था प्रमुख करें और पुराने अतिथि शिक्षकों को नए तरह से रखने का काम करें।