जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-सहायक कलेक्टर छिंदवाडा तनुश्री मीणा आईएएस द्वारा लाल बहादुर प्रशासनिक अकादमी मसूरी एवं कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली से प्रशिक्षण के बाद 02 सितंबर,2024 को जिला छिंदवाडा में अपनी उपस्थिति दिये जाने के फलस्वरूप,सहायक कलेक्टर छिंदवाडा तनुश्री मीणा को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाडा का प्रभार सौंपा गया है।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि सहायक कलेक्टर छिंदवाडा तनुश्री मीणा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाडा का प्रभार ग्रहण किए जाने पर अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा के अतिरिक्त प्रभार से स्वमेव मुक्त हो जायेंगे।यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।