जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कृषि एवं राजस्व के संयुक्त दल द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान का निरिक्षण किया गया था। उर्वरक विक्रेता प्रो. सनल नेमा पिता अजय नेमा मेसर्स मॉं नर्मदा नेमा कृषि केन्द्र अमरवाडा द्वारा आवश्यक अभिलेखों का संधारण नहीं करना,उर्वरकों के भौतिक सत्यापन में पी.ओ.एस. में अंतर पाया जाना एवं अवैध यूरिया परिवहन,भण्डारण एवं वितरण होने पर उर्वरक विक्रेता यूरोप साहू पिता गुलाब साहू दुर्गवाडा जुन्नारदेव द्वारा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 का स्पष्ट उल्लंघन पाये जाने के फलरूवरूप थाना अमरवाडा एवं जुन्नारदेव मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।




