जनमत भास्कर,छिन्दवाड़ा:-कहते हैं कि एक माँ जीवनदायिनी होती है और अपनी संतान की रक्षा हेतु वही माँ चाहे तो पूरी दुनिया,यमराज और समय आने पर भगवान से भी लड़ जाती है लेकिन छिन्दवाड़ा के चांद थाना अंतर्गत एक ग्राम से ऐसा मामला सामने निकलकर आया है जिसने न सिर्फ माँ की महिमा को कलंकित किया है बल्कि माँ की ममता को भी तार तार कर दिया है..जी हाँ चांद थाना क्षेत्र के परसगांव की एक कलयुगी माँ ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतारते हुए जीवनदायिनी माँ की ममता को शर्मशार कर दिया है..फिलहाल चांद पुलिस ने कलयुगी कातिल माँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है।

दरअसल छिन्दवाड़ा के चांद थाना अंतर्गत परसगांव में रहने वाले 40 वर्षीय रामदास पिता कुंजीलाल चौरिया ने बीती 10 जनवरी को चांद थाना आकर सूचना दी थी कि उसकी लगभग ढाई वर्षीय बच्ची मंजीता चौरिया की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई है..पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना आरम्भ की…विवेचना के दौरान चांद पुलिस को मिले साक्ष्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि बच्ची की मृत्यु गला घोंटने से हुई है तब संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतिका की माँ संगीता चौरिया से कड़ाई से पूछताछ की और पूछताछ में जो सच्चाई सामने आई उसने पुलिस को भी झकझोर कर रख दिया…पुलिस पूछताछ के दौरान मृतिका की माँ संगीता चौरिया ने बताया कि उसकी 2 वर्ष 05 माह की बेटी मंजीता के द्वारा उसे परेशान करने की वजह से क्रोध में आकर उसने कान में बांधने वाले रुमाल से गला घोंटकर अपनी ही मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया…कातिल माँ के द्वारा अपना जुर्म कबूल लेने के पश्चात चांद पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त कान में बांधने वाले रुमाल को जप्त कर विगत 13 जनवरी को हत्या का मामला दर्ज करने के बाद कलयुगी कातिल माँ 35 वर्षीय संगीता पति रामदास चौरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय ने कातिल माँ को जिला जेल भेज दिया।

माँ की ममता को शर्मशार कर देने एवं दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना के सम्बंध में चांद थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललित बैरागी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि चूंकि बच्ची की मौत संदेहास्पद नजर आ रही थी,जिस कारण बच्ची का पोस्टमार्टम कराए जाने पर यह ज्ञात हुआ कि बच्ची की मौत गला घोटने से हुई है, जिसके बाद हमने जब उसकी मां से पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान मां ने हत्या करना कबूल कर लिया, जिसके बाद हत्या में प्रयुक्त रुमाल को जप्त कर हमने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए फिलहाल उसे जेल भेज दिया है।