जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-जुन्नारदेव थाना अंतर्गत अम्बाड़ा चौकी क्षेत्र की एक महिला की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उसकी फोटो व मोबाइल नम्बर के साथ अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है।फर्जी पोस्ट की वजह से लोगों के आपत्तिजनक कॉल उसके पास आ रहे थे।इससे परेशान होकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपियों को खोज निकाला और नर्मदापुरम से उनको गिरफ्तार कर जुन्नारदेव लाया गया है।

पुलिस ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात आरोपियों ने महिला की फर्जी इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल आईडी बनाकर उसमें आपत्तिजनक पोस्ट की थी।आरोपियों ने महिला की फोटो और मोबाइल नम्बर भी पोस्ट कर दिया था।पुलिस ने साइबर टीम की मदद से फर्जी आईडी बनाने वाले नर्मदापुरम के सिवनी मालवा निवासी 34
वर्षीय आशुतोष बाथव पिता अरुण और 19 वर्षीय आयुष धोश्रेया पिता ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इस पुलिस टीम ने पकड़ा आरोपियों को

फर्जी आईडी बनाकर महिला को बदनाम करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम में जुन्नारदेव टीआई राकेश बघेल,एसआई संजय सोनवानी,मुकेश डोंगरे, आरक्षक अनिल उईके आरक्षक योगेश जांगले, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक नितिन सिंह शामिल है।