जनमत भास्कर छिंदवाड़ा : आज के वक़्त में मोबाइल फ़ोन किसी भी व्यक्ति के जीवन मे सबसे महत्वपूर्ण चीज़ बनके रह गया है और अमूमन दैनिक दिनचर्या के कई घण्टे आम व्यक्ति मोबाइल में ही गुजार देता है,ऐसे में मोबाइल हादसों को लेकर भी तरह तरह की खबरें सामने आती रहती हैं,ऐसी ही एक खबर अमरवाड़ा के लहगड़ुआ से सामने आई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

दरअसल अमरवाड़ा के ग्राम लहगड़ुआ में रहने वाले कोटवार रूपेश वंशगोतिया ने अपनी पैंट की जेब मे vivo कम्पनी का मोबाइल फ़ोन रखा हुआ था इसी दौरान कुछ देर बाद उसे उसका मोबाइल हीट(गर्म) होता हुआ महसूस हुआ इसके बाद आनन फानन में जब उसने उसका मोबाइल जेब से निकाला तो उसमें से धुआं निकलता देख तत्काल उसने मोबाइल जमीन पर छोड़ दिया जिसके बाद मोबाइल अचानक से ब्लास्ट होकर टुकड़े टुकड़े हो गया..अगर रूपेश समय रहते मोबाइल जेब से नही निकालता तो किसी भी बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता है..अब मोबाइल क्यों गर्म हुआ,उसमे से धुआं क्यों निकला और फिर मोबाइल ब्लास्ट कैसे हो गया यह तो जांच का विषय है लेकिन इस घटना से सबक लेकर मोबाइल उपयोग करते समय हमें सावधानी रखने की जरूर आवश्यकता है…फिलहाल इस घटना से ग्राम में भय का माहौल है और लगभग एक सप्ताह के भीतर ही छिन्दवाड़ा जिले में मोबाइल में ब्लास्ट की यह दूसरी घटना प्रकाश में आई है।