जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा शीतलहर और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार,जिले के सभी शासकीय,अशासकीय, सीबीएसई,आईसीएसई, अनुदान प्राप्त,माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य बोर्ड से संबद्ध कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल अब सुबह 9:00 बजे के पहले संचालित नहीं होंगे। हालांकि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही संचालित की जाएंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।