जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- आगामी 7 से 14 अक्टूबर तक निकाली जाने वाली “गौ न्याय यात्रा” के प्रचार प्रसार एवं जन जागरण हेतु कंप्यूटर बाबा शुक्रवार शाम छिंदवाड़ा पहुंचे…इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया….इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कंप्यूटर बाबा ने बताया कि प्रदेश में गायों की दुर्दशा को लेकर आगामी 7 से 14 अक्टूबर तक गौ माता न्याय यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें हजारों की संख्या में प्रदेश भर से गौपालक,गौ रक्षक,साधु संत एवं हमारी माता स्वरूपिणी गायें शामिल होंगी एवं इस दौरान सभी गायों के सीगों पर ज्ञापन चस्पा किया जाएगा जिससे वे स्वयं सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप सकें…इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिए गए बयान कि कांग्रेसी कुत्ते पालते हैं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि आज गाय की स्थिति कुत्ते से भी बदतर हो चुकी है और अगर सरकार को थोड़ी सी भी श्रद्धा गाय में बाकी है तो गौ माता की तकलीफों पर ध्यान दें और उन्हें न्याय दिलाने हेतु प्रयास करे।
मीडिया से चर्चा के बाद कंप्यूटर बाबा एवं उनके साथ चल रहे साधु संतों ने गौ न्याय यात्रा में सहयोग हेतु राहगीरों एवं सड़क किनारे स्थित प्रतिष्ठानों में जाकर सहयोग स्वरूप भिक्षा भी मांगी।




