जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-श्री गांधीगंज व्यापारी मंडल के निर्वाचन की प्रक्रिया के अंतर्गत आज नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि पर 9 प्रत्याशियों ने कार्यकारिणी सदस्य के लिए अपने नाम वापस लिए अब मैदान में शेष 14 प्रत्याशी बचे हुए है…. इसी प्रकार अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है जिससे अब शेष तीन प्रत्याशी मैदान में है।नाम वापसी के साथ ही चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है, मतदान की प्रक्रिया 27 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को होगी,इस निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 144 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नाम वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए उमेश अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल एवं श्याम सुंदर उपाध्याय अपनी किस्मत आजमाएंगे इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नाम वापसी के बाद 11 सदस्यों के लिए 14 प्रत्याशी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद होगा। 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा एवं इसके तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।