जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-छिन्दवाड़ा-पान्ढुर्णा लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर 2024 से पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती तक 100 दिवस में सेवा के 100 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।भोपाल प्रवास के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मिले इस दौरान सांसद ने उन्हें स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी एवं उन्हें शिविर में आने के लिए आमंत्रित किया।
सांसद विवेक बंटी साहू ने उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल को अवगत कराया कि पांढुर्णा छिंदवाड़ा जिलों के सातों विधानसभा क्षेत्र के 33 मंडलों में शामिल प्रमुख ग्राम पंचायत, नगरों में शिविर लगाए जा रहे हैं,अभी तक शिविर में 5886 मरीज का उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई है साथ ही 184 मरीजों की स्क्रीनिंग कर उन्हें जिला चिकित्सालय सहित मेडिकल कॉलेज,नागपुर के बड़े अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है।1 अक्टूबर 2024 वृद्धजन दिवस पर वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।सांसद ने इस शिविर के समापन अवसर पर 25 दिसंबर 2024 को मेगा चिकित्सा कैम्प में छिन्दवाडा नगर में डिप्टी सीएम को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।