जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा जनता के साथ लूट का अभियान सतत जारी है।अचानक रसोई गैस सिलेण्डर पर की गई मूल्य वृद्धि ने हर आम व खास आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है।पहले तो भाजपा की नगर पालिक निगम सरकार के द्वारा नगर की जनता पर जलकर व सम्पत्ति कर सहित अन्य करों में वृद्धि का बोझ डाला अब केन्द्र सरकार ने 50 रुपए रसोई गैस सिलेण्डरों पर बढ़ोत्तरी कर बची हुई कसर भी निकाल ली है।महंगाई के विरोध में कांग्रेस सेवादल के द्वारा इंदिरा तिराहा पर धरना प्रदर्शन कर महंगाई का विरोध किया गया।
कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों व कार्यकर्तागण एकजुट होकर स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन से राष्ट्रनेत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे जहां केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।सरकार को घेरते हुए कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता को राहत देने की बजाए आफत और महंगाई पर महंगाई दे रही है।हर वर्ग बढ़ती हुई महंगाई से परेशान है,किन्तु सरकार अपनी मनमानी पर उतारू है। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने जारी धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक समय वो भी था जब कांग्रेस की सरकार में रसोई गैस सिलेण्डर अथवा डीजल व पेट्रोल के दामों में मात्र एक रुपए की वृद्धि होती थी तो भाजपाई नेता व नेत्रियां सड़क पर बैठ जाया करती थीं किन्तु अब उनका कहीं पता नहीं है,जबिक एक ही झटके में रसोई गैस सिलेण्डर पर सीधे 50 रुपए की मूल्य वृद्धि की गई है।
आयोजित धरना प्रदर्शन में राकेश मरकाम,बलराम चौहान,दीपक वाजपेई,गजेन्द्र इन्दौरकर,हेमबाबू राजपूत, शेषराव,मुन्ना धुर्वे,नफीस कश्मिरी,कदीर मंसूरी,कमलेश सातपुते,गजानन्द खैरकर, बसोडी परतेती,संजय विश्वकर्मा,सतीश डेहरिया, विक्रम बन्देवार,मनोज डेहरिया,प्रमोद टेकडे,याशमीन खान,सीमा शुक्ला,सन्नो कुमरे, बीना जैन,साधना बोरकर, सिन्धु यादव,सालिका सरयाम, रश्मि धुर्वे,रवि खिलवाड़ी, प्रशांत विश्वकर्मा,जगदीश विश्वकर्मा,सुजित विश्वकर्मा, राहुल कहार व आदित्य जैसवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।