जनमत भास्कर,छिन्दवाड़ा:-जिले के विकासखंड हर्रई के संबंध में शिक्षकों द्वारा तहसीलदार हर्रई को प्रस्तुत ज्ञापन 24 दिसंबर 2025 में उल्लेखित बिंदुओं की जांच के लिये गठित समिति के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन 11 जनवरी 2026 के आधार पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा प्रकाश कलम्बे, मूल पद व्याख्याता को विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई के पद से पदीय दायित्व से मुक्त किया गया है।
प्रशासनिक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए किशोर पांडे, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय संदीपनी विद्यालय हर्रई (वर्तमान में प्रभारी विकासखंड स्रोत समन्वयक तामिया) को उनके वर्तमान दायित्व के साथ ही अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई के पद का प्रशासकीय एवं वित्तीय प्रभार सौंपा गया है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हर्रई डीडीओ कार्यालय होने के कारण वित्तीय कार्यों के संपादन के लिये श्री पांडे को मध्यप्रदेश कोष संहिता भाग-01 के नियम 125 के प्रावधानों के अंतर्गत आहरण एवं संवितरण के अधिकार भी प्रदान किए गए हैं।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।




