जनमत भास्कर,छिन्दवाड़ा:-छिंदवाड़ा व पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने बीएसएनएल की दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) में जिले के 8 नए सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र के माध्यम से सांसद बंटी विवेक साहू को इसकी जानकारी दी है।

सांसद बंटी विवेक साहू की अनुशंसा पर नियुक्त किए गए सदस्यों में गणेश चौक छिंदवाड़ा के रोहित पिता मधुकर पोफली,तामिया छिंदी के हजारीलाल पिता भैयालाल साहू,परासिया के भरत कुमार पिता खेमचंद जैन,परासिया के सुखनंदन पिता सुमेर जावरे,हिवरखेड़ी चौरई के कमलेश पिता बलदेव वर्मा, चिकटबर्री के मनोज पिता भागचंद बोहरे,झिरपा के सुनील पिता बंसीलाल मर्सकोले एवं छिंदवाड़ा के यशवंत पिता नत्थू पवार नंदन शामिल हैं।

सांसद बंटी विवेक साहू ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि दूरसंचार सेवा आधुनिक युग में विकास और सुशासन का आधार है, इन सदस्यों की नियुक्ति से छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याएं और सुझाव सीधे विभाग तक पहुंचेंगे इससे समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी। विदित हाे कि अब नवनियुक्त सलाहकार समिति के सदस्य अपने सुझाव और उपभाेक्ताओं की समस्याएं सांसद बंटी विवेक साहू के माध्यम से सरकार तक भेज सकेगे।