जनमत भास्कर,छिन्दवाड़ा:-नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 महात्मा गांधी वार्ड दर्शन विहार क्षेत्र में बिना अनुमति अवैध रूप से वृक्ष कटाई का मामला सामने आया है।दर्शन विहार निवासी मोहित रघुवंशी द्वारा सड़क किनारे लगे बबूल एवं अन्य प्रजातियों के कुल 35 हरे-भरे पेड़ों को बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के काट दिया गया।

नगर पालिक निगम द्वारा की गई जांच में यह कृत्य मध्यप्रदेश वृक्षों का संरक्षण (नगरीय क्षेत्र) अधिनियम 2001 एवं अधिनियम 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया।इस पर निगम प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि वह 24 घंटे के भीतर वृक्ष कटाई की अनुमति से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज निगम कार्यालय में प्रस्तुत करे।

कार्रवाई के दौरान खेत में रखी गई अवैध कटी हुई लकड़ी को जब्त कर लिया गया है। नगरीय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय सीमा में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।