जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर सोयाबीन का समर्थन मूल्य रूपये 4892 प्रति क्विटल पर 25 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक खरीदी की जा रही है। खरीदी एजेंसी मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित है। जिन किसानों ने सोयाबीन उपार्जन के लिये पंजीयन कराया है,वे 20 दिसंबर 2024 तक स्लॉट बुक करा सकते है, उसके बाद किसान स्लॉट बुक नहीं करा सकेंगे।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जितेन्द्र कुमार सिंह ने किसानों से अपील की है कि जिनके द्वारा सोयाबीन उपार्जन पंजीयन कराया गया है,ऐसे किसान योजना का लाभ लेने के लिये निर्धारित तिथि तक स्लॉट बुक अवश्य कराये,साथ ही अधिक जानकारी के लिए नजदीकी सेवा सहकारी समिति एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले से संपर्क कर सकते हैं।