जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय पाण्डे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी अमरवाड़ा रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी आरोपियों की निरन्तर धरपकड़ की जा रही है,इसी क्रम में दिनांक विगत 30 नवंबर की रात्री को प्रार्थी नीलेश पिता पतिराम साहू निवासी अमरवाडा ने अपने ग्राम कुदवारी में स्थित खेत पर बने कुआं से दो पनडुब्बी मोटर एवं विगत 03 दिसंबर को प्रार्थी चंद्रिका तिवारी निवासी खमराराजाराम के खेत पर बने कुआं से चार नग मोटर एवं विगत 26 नवंबर की रात्री को प्रार्थी विक्की यादव निवासी कुदवारी के खेत के कुआं से 02 नग मोटर एवं विगत 02 दिसंबर की रात्रि में प्रार्थी मोतीलाल सूर्यवंशी निवासी अमरवाडा के खेत हिवरासानी में स्थित कुआं से 01 नग मोटर के चोरी होने की रिपोर्ट थाना अमरवाडा में की गयी थी जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध धारा 303(2) बी.एन.एस.के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर जांच जारी थी। उक्त चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे द्वारा निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी टीम द्वारा उक्त चोरी की पतासाजी की गयी,पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर संदेही संजय उर्फ संजू पिता बैसाखू यादव उम्र. 28 साल निवासी ग्राम कुदवारी थाना अमरवाड़ा एवं प्रहलाद पिता बारेलाल यादव उम्र.35 साल निवासी ग्राम सोनाखार थाना कुण्डीपुरा को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई जिन्होनें अपराध घटित करना स्वीकार किये तथा दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम देना बताये।आरोपीगणों से घटना में चोरी गयी 09 नग मोटर जप्त की गई।उक्त आरोपीगण को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आरोपियों के पास से बरामद मशरूका
1:-02 एचपी वाली पनडुब्वी-05 नग

2:-02 एचपी वाली ओपनवेल मोटर-01 नग

3:-03 एचपी वाली पनडुब्बी-03 नग

कुल कीमती संपत्ति-109800 (एक लाख नौ हजार आठ सौ रू.)

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे,उनि. राघवेन्द्र उपाध्याय.सउनि द्वारका पाल,सउनि रजनीश सोनी, प्र आर 531 जयसिंह बघेल,आर 1112 संदीप भलावी,आर 460 अभिषेक बघेल आर.557 संजीव तेकाम सैनिक देवेन्द्र सूर्यवंशी की विशेष भूमिका रही।