जनमत भास्कर छिन्‍दवाड़ा:- रबी 2024-25 में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। इच्छुक किसान रबी मौसम 2024-25 में 31 दिसंबर 2024 तक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते हैं। रबी मौसम में सभी अधिसूचित फसलों के लिये बीमित राशि का मात्र अधिकतम 1.5 प्रतिशत कृषकों द्वारा देय है, शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसले उगाने वाले बटाईदारों और काश्तकारों सहित सभी किसान अपनी फसलों का बीमा कवरेज प्राप्त करने के लिये पात्र हैं।अधिसूचित फसलों के अंतर्गत पटवारी हल्का स्तर की अधिसूचित फसलें :- गेहूं, चना, सरसों और जिला स्तर की अधिसूचित फसल :- मसूर है।

अल्पकालिक फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसलों का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जायेगा । अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा नजदीकी बैंक शाखा,सीएससी सेंटर, कार्यरत बीमा कंपनी के अधिकृत एजेंट के माध्यम से एवं स्वयं कृषक फसल बीमा पोर्टल एवं क्रांप इंश्योरेंस एप के माध्यम से बीमा करवा सकते है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।

अऋणी कृषकों के लिये आवश्यक दस्तावेज

भू-अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति,आधार कार्ड,बैंक पासबुक की छायाप्रति,बुआई प्रमाण पत्र की प्रति (कृषक द्वारा स्व प्रमाणित भी मान्य)

ऋणी कृषकों का बीमा बैंक, सेवा सहकारी समितियां स्वयं ही कर पायेंगे । सभी ऋणी एवं अऋणी कृषकों के लिये आधार कार्ड अनिवार्य है। अधिक जानकारी या किसी प्रकार की समस्या आने पर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रतिनिधि छिन्दवाड़ा संजय पठाडे मोबाईल नंबर 9981023130 व जिला प्रतिनिधि पांढुर्णा अरविंद खात्रीकर मोबाईल नंबर 7999140531 एवं विकासखंड स्तर के प्रतिनिधियों से भी संपर्क कर सकते है।

उन्होंने बताया कि तहसील छिन्दवाड़ा के लिये बीमा कंपनी के प्रतिनिधि विशाल नायक-मोबाईल नंबर 7581841042, मोहखेड़ के अशोक चौरे – मो.नं. 7722886964, चौरई के लिये कृष्णा वर्मा – मो.नं. 9685919808, चांद के सतीश कुमार – मो.नं.9009744930, अमरवाड़ा के सनत ठाकुर – मो.नं. 7049828085 व प्रहलाद ठाकुर- मो.नं. 8827661016, हर्रई के पुरूषोत्तम ठाकुर- मो.नं. 8085326063 व रमाकांत डेहरिया – मो.न. 8959849492, परासिया के धीरज चौराईया – मो.नं. 6261965617, उमरेठ के ऋतुराज पटले – मो.नं. 7987165015, जुन्नारदेव के पंकज बरडे – मो.नं. 7987839918 व प्रदूमन वर्मा – मो.नं. 6268627499, तामिया के अजय विश्वकर्मा – मो.नं. 6261516392, बिछुआ के प्रधूम चौराईया – मो.नं. 7440520225, सौंसर के सोनू वडोले – मो.नं. 9399821200 तथा पांढुर्णा के कमलेश बोगाडे – मो.नं. 8319270866 व अभिषेक आवलेकर के मोबाईल नंबर 9131529768 पर संपर्क कर सकते हैं।

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री सिंह ने किसानों से अपील की है कि फसल बीमा का लाभ लेने के लिये अधिसूचित क्षेत्र में बोई गई अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य कराये। अधिक जानकारी के लिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या समीपस्थ बैंक शाखा से संपर्क किया जा सकता है।