बिजली के खंभे से गिरने में युवक की हुई मौत…तामिया अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित…पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया…

जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- जिले के तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली के खंभे से गिरने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है,अस्पताल लाये गए युवक को डॉक्टर ने चेकअप के दौरान मृत घोषित कर दिया फिहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

दरअसल बताया जा रहा है कि हेमन्त नामक युवक जुन्नारदेव के ग्राम श्रीझोत में प्राइवेट ठेकेदार के लिए बिजली के खंभे में परमिट लेकर काम कर रहा था,इस दौरान अचानक युवक खंभे से गिर गया इसके बाद मौजूद लोगों और उसके सहकर्मियों ने आनन फानन में घायल युवक को उपचार के लिए तामिया अस्पताल लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अब पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर युवक की मौत करंट लगने से हुई है या फिर किसी अन्य वजह से युवक नीचे गिरा साथ ही सवाल यह भी उठता है कि उक्त युवक क्या बिना सुरक्षा उपकरणों के ही विद्युत का काम करने खम्बे पर चढ़ा था।