जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा सेवा पखवाड़ा को सुव्यवस्थित रूप से मनाने की दृष्टि से पूर्व नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी को सेवा पखवाड़ा का जिला संयोजक,भारत घई को आत्म निर्भर संकल्प अभियान प्रभारी एवं जुगल यादव,कृपा शंकर सूर्यवंशी,विजेंद्र चौहान को सेवा पखवाड़ा का सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।

सेवा पखवाड़ा के सम्बन्ध में शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला भोपाल में संपन्न हुई।प्रदेश कार्यशाला में निर्धारित किया गया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर,रक्तदान शिविर,खेल महोत्सव, स्वच्छता अभियान,प्रबुद्धजन सम्मेलन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रदर्शनी का आयोजन,नमो मैराथन दौड़, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सभी भाजपा नगर मंडल में संगोष्ठी का आयोजन के साथ साथ समाज सेवा से जुड़े सभी कार्य का आयोजन सेवा पखवाड़े के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश स्तरीय सेवा पखवाड़ा कार्यशाला में जिले के संयोजक धर्मेंद्र मिगलानी, आत्म निर्भर संकल्प अभियान प्रभारी भारत घई, सहसंयोजक जुगल यादव, कृपा शंकर सूर्यवंशी,विजेंद्र चौहान सम्मिलित हुए।