जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय सहानी एवं भारतीय जीवन बीमा में कार्यरत श्रीमती रीता साहनी के बेटे हार्दिक साहनी ने जिले का नाम पूरे देश में ऊंचा कर दिया जब गुरुवार को आयोजित आई आई टी रुड़की के दीक्षांत समारोह में छिंदवाड़ा के बेटे हार्दिक साहनी को केंद्रीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जितेंद्र सिंह के हाथों गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

हार्दिक साहनी बचपन से पढ़ाई को लेकर गंभीर रहे।12 वी के बाद हार्दिक का चयन आई आई टी रुड़की के लिए हुआ। हार्दिक ने रुड़की में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी लगन और मेहनत से करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।

हार्दिक ने अपनी सफलता में सबसे प्रमुख योगदान अपने पिता संजय सहानी और मां श्रीमती रीता साहनी का होना बताते हैं।हार्दिक कहते हैं कि अगर माता पिता बचपन से उन्हें कड़े अनुशासन और नियमित दिनचर्या में नहीं रखते तो वे आज इस सफलता को प्राप्त नहीं कर पाते।