जनमत भास्कर छिंदवाड़ा (बिछुआ):- जिले के बिछुआ नगर में जर्जर सड़क से परेशान होकर आज नगर के रहवासियों व छात्र छात्राओं ने बिछुआ खमारपानी मार्ग को बंद करते हुए चक्काजाम कर दिया…स्थानीय रहवासियों व छात्र छात्राओं का कहना है कि बस स्टैंड से लेकर पावर हाउस तक की लगभग 1 किमी से ज्यादा की सड़क इतनी जर्जर व गड्ढे युक्त हो गई है कि बरसात के मौसम में इसमें चलना भी दूभर है,कई बार इस मार्ग की पुनर्निर्माण की मांग की गई है लेकिन आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया इस कारण आज आंदोलन करने मजबूर होना पड़ा..इसके साथ ही रहवासियों व छात्र छात्राओं ने बताया कि लगभग सभी शैक्षणिक संस्थान इसी मार्ग पर हैं ऐसे में स्कूली विद्यार्थियों व कॉलेज के छात्र छात्राओं को इसी जर्जर व गड्डो वाली सड़क से होकर गुजरना पड़ता है जिससे काफी समस्याएं होती हैं।

स्थानीय रहवासियों व छात्र छात्राओं के द्वारा आज सुबह लगभग 7 बजे से आंदोलनरत होने के बाद स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई हल नही निकलने से आंदोलन अभी भी जारी है,अब देखना है कि प्रशासनिक अधिकारी आखिरकार कैसे ये चक्काजाम और आंदोलन खत्म करवा पाते हैं।