जनमत भास्कर दिल्ली:-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ मोहन भागवत की सुरक्षा को केंद्र सरकार द्वारा अब और पुख्ता व मजबूत किया गया है…केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत की मौजूदा जेड प्लस सशस्त्र सुरक्षा को और अधिक मजबूत और उन्नत करते हुए एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) प्रोटोकॉल में बदल दिया है।एएसएल स्तर की सुरक्षा मिलने के बाद अब संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत की सुरक्षा का स्तर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लगभग बराबर हो गया है।आपको बता दें कि एएसएल सुरक्षा मिलने से पहले संघ प्रमुख की सुरक्षा का स्तर जेड प्लस केटेगरी का था,लेकिन अब उन्हें एएसएल सुरक्षा प्रदान की गई है जो जेड प्लस सुरक्षा से कई गुना अधिक मजबूत होती है।

एएसएल स्तर की सुरक्षा के मुताबिक इसमें संबंधित जिला प्रशासन,पुलिस,स्वास्थ्य और अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों की भागीदारी होती है,इस हिसाब से जिस लोकेशन पर किसी भी कार्यक्रम के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत जाएंगे वहां एडवांस में ही एक टीम मौके का निरीक्षण करने जाएगी और उसके बाद ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही उन्हें मौके पर जाने की इजाजत सुरक्षा के हिसाब से दी जाएगी।