दूषित पानी पीने से हुई मौत पर सांसद विवेक बंटी साहू ने लापरवाह अधिकारियों पर कारवाई के दिए निर्देश

जनमत भास्कर छिंदवाड़ा :- पांढुर्णा जिले के बोरपानी गांव में दूषित पानी पीने से दो लोगों की हुई मौत पर सांसद बंटी विवेक साहू ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कलेक्टर से चर्चा कर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने को कहा साथ ही श्री साहू ने दूषित पानी से अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए,सांसद के निर्देश के बाद पीएचई विभाग की टीम अधिकारियों के साथ बोरपानी गांव पहुंची और शिविर लगाकर ग्रामीणों का चेकअप किया और जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ कड़ाई से निर्णय लेने के कलेक्टर को निर्देश भी सांसद द्वारा दिए गए।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद ने जताया दुख

कमलनाथ व नकुलनाथ ने बोरपानी की घटना पर गहन दुख व्यक्त किया

नेताद्वय ने कहा प्रशासन पूरे इलाके में अविलम्ब स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था बनायें

पांढुर्ना जिले के बोरपानी में दूषित जल के सेवन से दो लोगों की मृत्यु व 30 अन्य लोगों के अस्वथ होने पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने गहन दुख व्यक्त किया। नेताद्वय ने अपने शोक संदेश में कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें साथ ही बीमार लोगों के स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि पांढुर्ना जिले के बोरपानी में दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत होना एवं 30 लोगों का अति बीमार होना बेहद चिंताजनक है। प्रशासन इस मामले को अविलम्ब संज्ञान में लेकर प्रभावित इलाके में स्वच्छ पेयजल की इंतजाम करें साथ ही बीमार हुये लोगों के समूचित उपचार की इंतजाम करने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र में चलित अस्पताल के माध्यम से उपचार की व्यवस्था बनायें। श्री कमलनाथ ने कहा कि स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करें ताकि ऐसी घटनाओं की पुर्नावर्ती ना हो सकें।

जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने बोरपानी में दो लोगों की मौत पर गहन दुख व्यक्त करते हुये दिवांगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व इस वज्रपात को सहन करने की शोकाकुल परिवार को ईश्वर क्षमता प्रदान करें। श्री नाथ ने समस्त अस्वस्थ लोगों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की उन्होंने पांढुर्ना जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्वच्छ पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करें साथ ही आगे भी इस तरह की जनहानि ना हो इसके भी व्यापक इंतजाम करें। जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र की जनता को स्वच्छ पानी निरंतर उपलब्ध हो सकें।

स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सीय टीम द्वारा ग्राम बोरपानी के मरीजों को दिया गया स्वास्थ्य उपचार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री ने जानकारी दी है कि पांढुर्णा जिले के धनौरा सेक्टर के अंतर्गत ग्राम बोरपानी में बी.एम.ओ.पांढुर्णा के माध्यम से 27 अगस्त 2024 को एपिडेमिक फैलने तथा 02 व्यक्तियों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद बीएमओ व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ कॉम्बेट टीम रात्रि में ही घटना स्थल पर पहुंची तथा टीम द्वारा 137 लोगों की जाँच की गई। जिसमें 29 मरीजों को सिविल अस्पताल पांढुर्णा में भर्ती कराया गया। 56 मरीजों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया तथा अन्य 52 मरीज जो कि सामान्य मौसमी बीमारियों से ग्रसित पाये गये उन्हें भी स्वास्थ्य उपचार सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ग्राम बोरपानी में स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये शिविर आयोजित किया गया है,जिसमें सभी मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा आवश्यक दवाईयों से त्वरित उपचार प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर पांढुर्णा अजय देव शर्मा सहित प्रशासन पुलिस के अधिकारियों ने भी मौका स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिस बोर से दूषित जल की संभावना स्पष्ट हुई है उसको सील कर दिया है एवं तात्कालिक तौर पर पानी के टैंकर भेज कर पेयजल व्यवस्था की गई है।वर्तमान में स्थिति सामान्य है।