जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- विगत दिनों एक होर्डिंग में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के नाम के नीचे पूर्ण केंद्रीय मंत्री लिखे होने के चलते जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने एक विज्ञप्ति जारी कर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता दीपक सक्सेना पर तंज कसते हुए बहुत से आरोप लगाए थे…जिसके बाद विगत दिवस उमरहर में एक स्वास्थ्य शिविर में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा नेता दीपक सक्सेना के बेटे युवा भाजपा नेता अजय सक्सेना ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही साथ पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ पर भी आरोपों की बौछार की।

अजय सक्सेना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता दीपक सक्सेना ने 45 साल पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके परिवार की सेवा की लेकिन अब अचानक से जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे को मेरे पिताजी दीपक सक्सेना के मान सम्मान की चिंता सता रही है जिसके चलते उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी कर भाजपा से कहा है कि मेरे पिताजी का मान सम्मान करें तो मैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष को बताना चाहता हूँ कि जब आप हाफ पेंट पहनते थे तब मेरे पिताजी जिले की राजनीति किया करते थे….पूर्व सीएम कमलनाथ तो आपको पहचानते भी नहीं थे,उनसे भी आपको पहली बार मिलवाने का काम मेरे पिता दीपक सक्सेना ने ही किया इसके साथ ही आपको बताना चाहूंगा कि जब आप गांव के उपसरपंच हुआ करते थे तब मेरे पिताजी दीपक सक्सेना मध्य प्रदेश शासन में मंत्री थे। इसके साथ ही अजय सक्सेना ने पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से पूर्व सांसद नकुलनाथ के षड्यंत्र को इंगित करते हुए कहा कि विश्वनाथ ओकटे आप नकुलनाथ के षड्यंत्र के मोहरे थे,आपने तो दीपक सक्सेना को निपटाते निपटाते नकुलनाथ को ही निपटा दिया..इसके साथ ही अजय सक्सेना ने नकुलनाथ पर प्रहार करते हुए कहा कि जो खुद अपने 5 साल के कार्यकाल का हिसाब नहीं दे सकते वो सांसद विवेक बंटी साहू के 5 महीने के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं।