जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू सोमवार को शामिल हुए।बागेश्वर धाम जी की यात्रा देवीबंडा से
प्रारंभ हुई इस यात्रा के बाद सुबह 11 बजे सांसद श्री साहू पदयात्रा में शामिल हुए, महाराज जी से आशीर्वाद लिया और पदयात्रा में उनके साथ 5 किलोमीटर तक चले। पदयात्रा के दौरान महाराज जी सांसद से चर्चा करते रहे।
सांसद ने पदयात्रा को लेकर कहा कि यह पदयात्रा सामाजिक समरसत्ता के साथ सनातन को ताकत देने का कार्य करेगी।
सांसद ने कहा कि बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने हमेशा ही समाज को सही दिशा दिखाने व सनातन की रक्षा का कार्य किया है। धीरेंद्र शास्त्री जी की पदयात्रा सनातन को मजबूत करने के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने और देश को परम वैभव पर ले जाने का कार्य करेगी।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन मान्यताओं परंपराओं को ताकत देने का काम कर रहे हैं।