जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-मंगलवार सुबह रिंग रोड हाईवे से एक कंटेनर नागपुर-मुल्ताई की ओर जाता हुआ दिखा ..वाहन में से गौ वंश की आवाजे सुनाई दी जिसके चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शक होते ही गाड़ी का पीछा करने पर तेज रफ्तार से भागते हुय कंटेनर का टायर पंचर होते ही पकड़ लिया गया जिसमें ड्राइवर कंडक्टर टायर पंचर होते ही भाग निकले,गाड़ी पकड़ने के बाद तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची,इस प्रकार बजरंग दल की ततपरता और सूझबूझ से लगभग 40 से 50 गौ माता की रक्षा की गई वहीं लगभग 12 गाय मृत पाई गई जिनको बजरंगीयों के द्वारा जेसीबी के माध्यम से गड्ढे खुदवाकर अंतिम विदाई दी गई।इस सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान मुख्य रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष देवीलाल पटेल,विश्व हिंदू परिषद विभाग सहमंत्री नकुल विश्वकर्मा,विहिप जिला सह मंत्री रुपेश लांजीवार, बजरंग दल विभाग सहसंयोजक शैलेश यदुवंशी बजरंग दल जिला संयोजक गौरव सेन,जिला प्रचार प्रसार ( मीडिया प्रभारी) दिनेश पवार,कृपाल नंदवंशी, रामकुमार नंदवंशी,युवराज चंद्रवंशी,प्रवीन साहू,गौरव बनवारी के साथ सैकड़ो बजरंगी उपस्थित थे।