जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 17 सितंबर को छिंदवाड़ा प्रवास में रहेंगे।प्रभारी मंत्री श्री सिंह 16 सितंबर की रात्रि 8 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 17 सितंबर को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्थानीय पोला ग्राउंड में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे। श्री सिंह शिविर में दिव्यांगजन को उपकरणों का वितरण भी करेंगे।प्रभारी मंत्री राकेश सिंह कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखेंगे। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री राकेश सिंह दोपहर 12 बजे नगरपालिक निगम जोन कार्यालय चन्दनगांव में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपण करेंगे।प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 12 बजकर 30 मिनट पर एफ डी डी आई आडिटोरियम हाल में पी जी कालेज दीक्षा एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे।प्रभारी मंत्री कार्यक्रम के उपरान्त चौरई के लिए प्रस्थान कर स्टेडियम ग्राउंड चौरई में जनपद पंचायत,नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।