नेशनल डेस्क,जनमत भास्कर:– भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से क्विज प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। इसमें स्नातक स्तर के विद्यार्थी आवेदन करने के लिये पात्र हैं। क्विज का आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा,जिसमें सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों के बीच रिजर्व बैंक और वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसके अंतर्गत राज्य स्तर पर चयनित पहले विजेता को 02 लाख रुपये,दूसरे विजेता को 01 लाख 50 हजार रुपये और तीसरे विजेता को 01 लाख रुपये की पुरस्कार राशि,वहीं जोनल स्तर पर पहले विजेता को 05 लाख रुपये,दूसरे विजेता को 04 लाख रुपये और तीसरे विजेता को 03 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।फाइनल राउंड के पहले विजेता को 10 लाख रुपये,दूसरे विजेता को 08 लाख रुपये और तीसरे विजेता को 06 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी अर्हता की जांच करते हुए आधिकारिक लिंक https://tinyurl.com/ysvyxjvt पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।