छिंदवाड़ा:–बीती देर रात्रि छिन्दवाड़ा इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) में अध्ययनरत छात्र एवं प्रशिक्षु डॉक्टर्स की कार तेज़ गति में अनियंत्रित होकर पलट गई।इस घटना में जहां एक मेडिकल छात्र की मौत हो गई है वहीं दूसरे मेडिकल छात्र का गंभीर हालत में उपचार जारी है।

घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए छिन्दवाड़ा सीएसपी अजय राणा ने बताया कि सिम्स के दो छात्र,प्रशिक्षु डॉक्टर अमन नन्दनवार एवं अमन झा दोनों बीती दरम्यानी रात्रि बायपास में स्थित उड़ता पंजाब ढाबे से खाना खाकर अपनी कार से वापस आ रहे तभी खजरी मार्ग पर इनकी तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई,इस घटना में जयपुर निवासी अमन झा की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी वहीं बालाघाट निवासी अमन नन्दनवार का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार जारी है।