जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-मंगलवार को नगर निगम में एमआईसी की बैठक आयोजित की गई।एमआईसी की बैठक में लगभग 20 प्रस्ताव पारित किए गए।इस संबंध में मीडिया से चर्चा के दौरान महापौर विक्रम अहके ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शहर सरकार द्वारा 2 अरब 98 करोड़ रुपये का बजट शहर विकास के लिए लाया जा रहा है,इसके साथ ही एमआईसी बैठक के दौरान एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति को भेजा जा रहा है वहीं मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के लिए जलकर एवं संपत्ति कर में लगभग 20 प्रतिशत की वृध्दि की गई है इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर के भूखण्डों के आवंटन एवं रेट निर्धारण को तय किया गया है इसके साथ ही बहुत सी नई दुकानों को लेकर टेंडर भी जारी किए गए हैं।
नगर निगम के महापौर विक्रम अहके ने एमआईसी में पारित हुए सभी 20 प्रस्तावों को शहर विकास को पंख देने वाले प्रस्ताव बताया साथ ही टैक्स में बढ़ोत्तरी से जनता पर पड़ने वाले बोझ के सवाल पर कहा कि जहां तक जलकर की बात है वहां हम बताना चाहते है कि नगर निगम को एक परिवार में प्रति नल कनेक्शन जल आपूर्ति करने में लगभग 450 रुपये खर्च आता है लेकिन हम वर्तमान में 175 रुपये ही ले रहे थे जो अब 260 रुपये प्रतिमाह होगा,लेकिन अभी भी जो कर हमने बढ़ाया है उससे हम सुविधाओं में इज़ाफ़ा ही करेंगे।