जनमत भास्कर भोपाल:-मुख्यमंत्री निवास भोपाल स्थित समत्व भवन में आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में अतिवृष्टि से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिये संचालित रेस्क्यू सहित राहत एवं बचाव कार्यों की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आपात बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की।

इस दौरान सीएम द्वारा सम्बन्धित विभागों को शीर्ष प्राथमिकता और पूर्ण संवेदनशीलता के साथ राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिये गए हैं।

इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी रेस्क्यू टीमें दिन-रात क्रियाशील हैं,ताकि प्रभावितों लोगों तक समय पर मदद पहुंच सके।
जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किये गये हैं,वहां जिला प्रशासन तत्परता से काम करे, कोई जनहानि न हो,यह सुनिश्चित करें। प्रदेश वासियों को बचाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है।

इस दौरान इस आपात बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों की स्थिति की समीक्षा के दौरान सभी संभागीय आयुक्त,आईजी,पुलिस कमिश्नर,कलेक्टर व एसपी बैठक से जुड़े साथ ही मुख्य सचिव वीरा राणा,एसीएस मुख्यमंत्री डॉ राजेश राजौरा,डीजीपी,डीजी होमगार्ड,अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव जल संसाधन,गृह विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास,लोक निर्माण विभाग,नगरीय विकास एवं आवास,राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसंपर्क विभाग समत्व भवन में बैठक में मौजूद रहे।