जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री,ठोस निर्णय लेने वाली आयरन लेडी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी का 109 वां जयंती समारोह राष्ट्रव्यापी होगा।इस आयोजन का शुभारंभ छिन्दवाड़ा जिले के गांधी गंज से होगा।यह वही भूमि है जहां से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 06 जनवरी 1921 को असहयोग आंदोलन का शंखनाद किया था।पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि अब यहां से भास्कर राव रोकड़े के नेतृत्व में इंदिरा ज्योति यात्रा दिनांक 06 जनवरी 2026 को गांधी गंज से इंदिरा ज्योति यात्रा प्रारंभ होगी जो सिवनी, बालाघाट व नरसिंहपुर होते हुए सम्पूर्ण मप्र के जिलों तक पहुंचेगी।छत्तीसगढ़ के उपरांत राजस्थान में प्रवेश करेगी।