जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-देवगढ़ गांव प्राकृतिक संपदा से भरपूर है, यहां पर ऐतिहासिक किला है और मनभावन संतरे के बगीचे, नदियां,पहाड़,पशु-पक्षी सब है, जो पर्यटकों को यहां खींच कर ला सकते हैं।अब यहां रूकने व खाने की बेहतर व्यवस्थाएं हैं,सो सारे ग्रामीण मिलकर पर्यटकों से बेहतरीन व्यवहार करें,इससे गांव भी आत्मनिर्भर होगा…उक्ताशय के विचार कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने देवगढ़ में बने आठ नए होम स्टे के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए।मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने संस्था बैक टू विलेज के साथ मिलकर पर्यटन ग्राम देवगढ़ में यह होम स्टे बनाए हैं, जो अब महाराष्ट्र व देश के अन्य प्रदेशों के पर्यटकों को लुभा रहे हैं।बाजे-गाजे और उत्साह के साथ हुए होम स्टे लोकार्पण समारोह में एसडीएम सुधीर जैन, डीएटीसीसी के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत, पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी,पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधि सुमित कुमार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

लोकार्पण समारोह में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में विकास कार्यों की स्वीकृति दी..उन्होंने बताया कि देवगढ़ किले तक पहुंच मार्ग पर सडक़,पानी और बिजली पहुंचाने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है, जो जल्द ही मंजूर होगा साथ ही बारिश के बाद पुरातत्व विभाग द्वारा देवगढ़ किले का मरम्मत कार्य भी किया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से देवगढ़ में 12 होम स्टे स्वीकृत हैं,इसमें से अब 11 होम स्टे शुरू हो चुके हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदे शोपीस,किया नगद भुगतान

देवगढ़ होम स्टे के लोकार्पण अवसर पर होम स्टे संचालकों ने बांस से बना एक बहुत ही सुंदर शोपीस कलेक्टर श्री सिंह को भेंट किया। इस अवसर पर बांस से ही बने मनमोहक अन्य शोपीस भी उन्हें दिखाए गए। कलेक्टर श्री सिंह को शोपीस इतने भा गए कि उन्होंने तत्काल नगद भुगतान करके दो शोपीस खरीद लिए।

संतरों से लदे बगानों के बीच रहेंगे पर्यटक

देवगढ़ होम स्टे बेहद खूबसूरत स्थानों पर बने हैं।यहां एक होम स्टे के बाजू से पहाड़ी नदी गुजरती है तो कुछ होम स्टे संतरे के बगानों के बीच बने हैं, जिनका दरवाजा खुलते ही बगान बाहें फैलाकर स्वागत करते दिखाई देते हैं।एक होम स्टे को पत्थरों से बनाया गया है और शानदार कारीगिरी से उसकी सुंदरता में चार चांद लगाए गए हैं।

सबसे अधिक होम स्टे वाला ग्राम बना देवगढ़

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित पर्यटन ग्राम देवगढ़ में अब कुल 11 होम स्टे हो गए हैं,ट्राइबल टूरिज्म परियोजना में यह प्रदेश में सबसे अधिक हैं साथ ही जिले के 12 पर्यटन ग्रामों में भी देवगढ़ ऐसा गांव बन गया है,जहां अब एक साथ बड़ी संख्या में पर्यटकों का समूह बहुत ही आसानी से रूक सकता है।